मौनी अमावस्या
साल
2021 में इस बार मौनी
अमावस्या फरवरी माह की 11 तारीख को मनाई जाएगी।
पौराणिक मान्यता है कि सतयुग
में जो हजारों वर्ष तपस्या करने का पुण्य है, वह कलियुग में मौनी अमावस्या के दिन मौन
रहने और गंगा स्नान करने से प्राप्त हो जाता है।आज की भागती दौड़ती जिंदगी में मौन व्रत रखना शायद
संभव
ना
हो परंतु कोशिश करें कि कटु शब्द ना बोले अपनी वाणी से
किसी
का
दिल
ना
दुखाए ।
पूरे साल
में 12 अमावस्या होती है। इसमें से मौनी अमावस्या का अपना खास महत्व है । इस वर्ष मौनी अमावस्या का महत्व इसलिए भी ज्यादा
है क्योंकि हरिद्वार कुंभ में पवित्र डुबकी लगाई जाएगी। ग्रहों का दुर्लभ संयोग बनने
के कारण इसका महत्व को कई गुणा बढ़ गया है। मौनी अमावस्या के दिन श्रवण नक्षत्र में
चंद्रमा और 6 ग्रह ---सूर्य शनि चंद्रमा गुरु शुक्र बुध---career और money gains के लिए बहुत अच्छे हैं ।
इस दिन तिल,
गुड़, वस्त्र और अन्न धन का दान करना फलदायी होता है। किसी गरीब व्यक्ति को दान जरूर
देना चाहिए। साथ ही इस दिन पीपल को जल देना और पीपल के पत्तों पर मिठाई रखकर पितरों
को अर्पित करना चाहिए। इससे पितृदोष दूर होता है (जिसकी कुंडली में यह दोष होता है उसको कई तरह के मानसिक तनाव झेलने पड़ते हैं
और तरक्की में भी बाधा आती है)।
Due to coronavirus authorities have decided that every
devotee will have to go through special Guidelines for 11th February
Haridwar Kumbh Mela 2021. Sharing with you an old TV show on Shahi Snan (not
mauni amavasya though)
Comments
Post a Comment